egujaratitimes.com
इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में WhatsApp नहीं करेगा काम
WhatsApp will not work in these Android smartphones
12:24 02/01/2020
31 दिसंबर 2019 से ही इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने विंडोज स्मार्टफोन्स में काम करना बंद कर दिया है। अगले महीने की पहली तारीख से इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को कई एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा कुछ iOS पर आधारित डिवाइसेज पर भी ये मैसेजिंग ऐप काम नहीं करेगा। इस बात की जानकारी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने अपने FAQ पेज के जरिए दी है। पेज के मुताबिक, 1 फरवरी 2020 से इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को कई एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।