Welcome to egujaratitimes.com!

बैंक की ये सर्विस 1 अगस्त से बिल्कुल मुफ्त हो जाएगी
This service of the bank will be free from August 1

11:50 12/07/2019
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पैसों के लेन-देन से जुड़ी IMPS सर्विस को एक अगस्त से बिल्कुल मुफ्त करने जा रहा है. एसबीआई इसके बाद NEFT और RTGS के चार्जेस भी खत्म करने तैयारी में है.

इमीडिएट पेमेंट सर्विसेज का संक्षिप्त नाम आईएमपीएस है. आईएमपीएस मोबाइल के जरिए फंड ट्रांसफर करने का मोड है. इस मोड का उपयोग कर अकाउंट होल्डर मोबाइल से अपने दोस्त या रिश्तेदार को फंड ट्रांसफर कर सकता है. यह सुविधा एनपीसीआई (राष्ट्रीय भुगतान कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा दी जाती है. इसके जरिए आप 24X7 फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. इस सर्विस की खास बात यह है कि इसमें रियल टाइम फंड ट्रांसफर होता है.

अगर आपने किसी व्यक्ति को IMPS के जरिए रात को तीन बजे फंड ट्रांसफर किया है, तो वह उसी समय अकाउंट होल्डर के अकाउंट में पहुंच जाएगा. इस सेवा को आप छुट्टी के दिन भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जबकि एनईएफटी और आरटीजीएस सर्विस आपको एक निश्चित समय तक ही मिलती है. साथ ही इसमें वर्किंग डे के दिन ही फंड ट्रांसफर होता है. ऐसे में अगर आपने छुट्टी के दिन फंड ट्रांसफर किया, तो वह वर्किंग डे तक पेंडिंग रहता है.

आईएमपीएस से फंड ट्रांसफर का समय
>> हफ्ते के साथ दिन 24 × 7
>> आईएमपीएस के तहत फंड ट्रांसफर लिमिट
>> न्यूनतम: 1 रुपए
>> अधकितम: 2 लाख रुपए

=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on