egujaratitimes.com
कारों के लिए एक ही ओन डैमेज बीमा पॉलिसी
Only one damage insurance policy for cars
14:06 21/01/2020
हाल ही में बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने वाहन बीमा क्षेत्र में नए उत्पादों को मंजूरी दी है। इनको 'पे एज यू कन्ज्यूम' नाम दिया गया है। इसके तहत वाहन मालिक को गाड़ी चलाने के आधार पर ओन डैमेज बीमा का प्रीमियम देना होगा। इसके अलावा आप कई गाड़ियों के लिए एक ही ओन डैमेज बीमा भी खरीद सकते हैं। यानी आपको प्रत्येक गाड़ी के लिए ओन डैमेज बीमा लेने की आवश्यकता नहीं होगी।