egujaratitimes.com
|
: : Home : About us : Contact us :
English : Gujarati : Blog InoutGujarat : :
|
LIC का जन्मदिवस, 32 लाख करोड की है संपत्ति
13:48 01/09/2020
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC ) 1 सितंबर, 2020 को आज यह अपने अस्तित्व के 65 वें
वर्ष में प्रवेश कर चुका है। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC ने वित्त वर्ष
2019-20 में रिकॉर्ड 2.19 करोड़ नयी बीमा पॉलिसी बेची। यह पिछले छह साल में सबसे
अधिक संख्या है।
वर्ष 1956 में पांच करोड़ रुपये की शुरुआती निवेश से शुरू हुई एलआईसी का परिसंपत्ति
आधार 31,96,214.81 करोड़ रुपये का है। इसी अवधि में निगम ने क्लेम सेटलमेंट (दावों
के निपटान) के तहत कुल 159,770.32 करोड़ रुपए का भुगतान पॉलिसीधारकों को किया। इसके
तहत कुल 215.98 लाख दावों का सेटलमेंट किया गया।
एलआईसी के पास इस समय 8 जोनल कार्यालय, 113 विभागीय कार्यालय, 74 कस्टमर जोन, 2048
शाखाएं, 1,526 सेटेलाइट ऑफिस, 3,354 लाइफ प्लस ऑफिस और 31,556 प्रीमियम प्वाइंट्स
हैं। इसके पास एक लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं। निगम के पास 12.08 लाख एजेंट हैं और
28.92 करोड़ से ज्यादा पॉलिसीज हैं।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से लेट पेमेंट करना महंगा पड़ेगा
13:47 01/09/2020
अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आज से लेट पेमेंट करना और महंगा
पड़ेगा। निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर लेट पेमेंट चार्ज बढ़ाने
का एलान किया है। एचडीएफसी ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी।
हर किसी पर असर डालता है GDP
13:43 01/09/2020
चेतन भगत ने इस मसले पर कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि GDP की ग्रोथ -24 फीसदी रही
है, इसपर तुरंत फोकस करने की जरूरत है क्योंकि ये हर किसी पर असर डालता है. चेतन ने
अगले ट्वीट में इस गिरावट के मायने भी समझाए.
- 24 फीसदी GDP का मतलब:-
सरकार का रेवेन्यू इससे भी अधिक गिर गया है. टैक्स का रेवेन्यू घटा है लेकिन उससे
अलग भी काफी कुछ कम हुआ है.
नौकरी कम मिल रही हैं और सैलरी कम हो रही है. लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है.
इंफ्रास्ट्रक्चर के अहम प्रोजेक्ट रुक गए हैं.
विकास के लिए इन्वेस्ट करने के लिए पैसा नहीं है. ऐसे में अब सिर्फ अर्थव्यवस्था पर
फोकस होना चाहिए.
---
|
- |
|
|