egujaratitimes.com
ओनलाईन पेमेन्ट स्वीकार न करने वाले बिजनेस पर लगेगा जुर्माना
Businesses that do not accept online payment will be fined
15:31 31/12/2019
50 करोड़ रुपए से ज्यादा सेल वाले बिजनेस को एक जनवरी से अनिवार्य रूप से डेबिट कार्ड या रूपे कार्ड जैसी इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट प्रणालियां अपने ग्राहकों को ऑफर करनी होंगे। अगर वे ऐसा करने से चूकते हैं तो एक फरवरी से उनपर जुर्माना लगाया जाएगा। यह जानकारी वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी की गई है।