What do people look for when buying a mobile phone?...
जानकर आश्चर्य होगा कि आजकल लोग क्या देखकर मोबाइल खरीदते हैं?...
આજકાલ લોકો શું જોઇને મોબાઇલ ખરીદે છે?, જાણીને આશ્ચર્ય થશે...
17:14 05/09/2020
आमतौर पर हर भारतीय अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से ही स्मार्टफोन खरीदता है, लेकिन
आज हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन खरीदते समय ग्राहक कैमरा और बैटरी के मुकाबले ऑडियो
क्वालिटी को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। जिस फोन की साउंड क्वालिटी ग्राहक को ठीक लगती
है वह उसे
बाकी फीचर्स जानें बिना भी खरीद रहा है, जोकि हैरत की बात है।
स्मार्टफोन खरीदते समय पहले नंबर पर ग्राहक ऑडियो क्वालिटी देखते है यही कारण है कि
रिपोर्ट में इसे 100 में से सबसे ज्यादा 66 अंक दिए गए हैं। इसके बाद ग्राहक बैटरी
के बारे में
पूछता है। इस रिपोर्ट में बैटरी को 100 में से 61 अंक दिए गए हैं। हैरान करने वाली
बात यह है कि स्मार्टफोन खरीदते समय लोग कैमरे के बारे में तीसरे नंबर पर पूछते
हैं। रिपोर्ट में इसे
100 में से 60 अंक दिए गए हैं।
ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतियों ने बैटरी आदि को सबसे ज्यादा महत्व नहीं दिया है,
लेकिन ऑडियो क्वालिटी उनके लिए जरूरी हो गई है। इससे पिछली रिपोर्ट में कहा था कि
ऑडियो
क्वॉलिटी वाले स्मार्टफोन्स की डिमांड में बढ़ोतरी की वजह लॉकडाउन है।
---