Welcome to egujaratitimes.com!

Cheating का नया तरीका.....
भूलकर भी रिसीव न करें अनजान WHATSAPP कॉल, अकाउंट हो सकता है खाली

14:19 22/06/2019
लोगों को कॉल करके लॉटरी या ईमान जीतने की बात करके करोड़पति बनाने का झांसा दे रहा है. पकड़े जाने से बचने के लिए इस बार वह व्हाट्सएप (Whatsapp) कॉलिंग का सहारा ले रहा है. इस फर्जीवाड़े का मकसद भारतीयों को लालच देकर उनके बैंक खातों को खाली करना है. यदि कोई इनके झांसे में फंस जाए तो मोबाइल को हैक करके बैंक एकाउंट का एक्सेस ले लेते हैं या सिम का क्लोन बनाकर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऐसी ज्यादातर कॉल +92 से शुरू होती है, जो पाकिस्तान से की जाती हैं. ऐसी कॉल पर किसी ऐप को डाउनलोड करके आप अपने फोन का पूरा कंट्रोल अनजान कॉलर को दे सकते हैं और वह आपका बैंक एकाउंट साफ कर सकता है. इसलिए विशेषज्ञों की राय है कि +92 से आने वाली किसी भी कॉल को एटेंड न करें. इस नंबर पर भूलकर भी कॉल बैक न करें, वर्ना आपका मोबाइल हैक हो जाएगा।

 


=====
Click for more news:
Page-1, Page-2, Page-3, Page-4, Page-5,
Page-6, Page-7, Page-8, Page-9, Page-10,

 

A

A

F

L

L

Contact us on