...
Corona is also causing many types of neuro problems कोरोना से कई तरह की न्यूरो समस्याएं भी हो रही हैं
17:04 07/10/2020 कोविड-19 के संक्रमण का पहला प्रभाव श्वसनतंत्र पर पड़ता है। इसके बाद यह शरीर के अन्य अंगों को अपनी चपेट में लेता है, लेकिन इसके संक्रमण से मुक्ति पाने के बाद ऐसे मामले भी प्रकाश में आ रहे हैं कि यह मस्तिष्क संबंधी बीमारियों का कारण बन रहा है। ठीक होने के बाद स्ट्रोक का शिकार होना, नसों में शिथिलता, लकवा, चेहरे का टेढ़ापन और एक आंख का ठीक से न खुलना आदि परेशानियां शामिल हैं।
---